
आगरा ।पिनाहट में 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ गैंग रेप
घर पर अकेली थी नाबालिक,धौलपुर गया था परिवार
रात्रि में छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे युवक
बेहोश कर छत के रास्ते अपने घर उठा ले गये युवक,पहरेदारी के लिए लगाये गए थे पांच दोस्त
घर ले जाकर दो युवकों ने वारी वारी से किया सामूहिक दुष्कर्म,बनाई वीडियो,दी धमकी
वीडियो वायरल न करने के एवज में नाबालिक से मांगे 10 हजार
डरी सहमी नाबालिक किशोरी ने पूरी घटना से परिजनों को कराया अवगत
पीड़ित पिता की तहरीर गैंग रेप करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस,मेडिकल के लिए भेजी नाबालिक किशोरी
27 जून की बताई जा रही घटना, दबंगो की धमकी से अब तक चुप थी नाबालिक
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के एक मोहल्ले का मामला