गीता ओलम्पियाड में 200 स्कूलों के 28 हजार विद्यार्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन, मुस्लिम विद्यार्थी भी हुए शामिल, पढ़ा गीता सार

Spread the love

शंखनाद-3 गीता ओलम्पियाड पुरस्कार वितरण समारोह में उपहारों की बौछार

गीता ओलम्पियाड में 200 स्कूलों के 28 हजार विद्यार्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन, मुस्लिम विद्यार्थी भी हुए शामिल, पढ़ा गीता सार

14 दिसम्बर को सूरसदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख 15 पुरस्कार के साथ 300 विद्यार्थियों को मिलेंगे सांत्वना पुरस्कार

आगरा। शहर के 200 स्कूलों के 28 हजार विद्यार्थियों में से किसने गीता सार को भली भांति समझा, इसका नतीजा 14 दिसम्बर को सूरसदन में आयोजित शंखनाद-3 गीता ओलम्पियाड पुरस्कार वितरण समारोह में खुलेगा। इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा गीता ओलम्पियाड के तहत मेगा यूथ फेस्ट-2025 शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 300 से अधिक विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्देश्य युवा पीढ़ी में भारतीय परम्पराओं, संस्कृति और संस्कार से जुड़ी रहे, इसके लिए इस्कॉन द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में गीता सार पढ़ा कर नैतिक, सामाजिक व पारीवारिक शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर इस्कॉन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवकीनन्दन प्रभु व स्कॉन यूथ फारम के अध्यक्ष सुन्दरगोपाल प्रभु भी शामिल होंगे।
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित आमंत्रणपत्र विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने देते हुए बताया कि आज की युवा पीढ़ी ओवरथिंकिंग और डिप्रेशन जैसी परेशानियों से गुजर रही है। इस अदृश्य वायरस से सिर्फ गीता ही मुक्ति और सुखी जीवन दे सकती है। इसी उद्देश्य के साथ स्कूलों में गीता सार बढ़ाकर तीन वर्गों में परीक्षा ली गई। जिसमें मुस्लिम बच्चों ने भी भीग लिया। 14 दिसम्बर को कार्यक्रम का शुभारम्भ आगरा विवि की कुलपति आशू रानी करेंगी। मुख्य वक्ता प्रबोधानन्द सरस्वती महाराज होंगे। नितेश अग्रवाल ने बताया कि अपनी संस्कृति और संस्कारों से दूर होते बच्चों को हमने अभी नहीं सम्भाला तो आगे बहुत विषम परिस्थियां पैदा हो जाएंगी। गीता ओलम्पियाड भविष्य की पीढ़ी को जागरूक करने के लिए छोटा सा प्रयास है। जिससे टूटते परिवार, घर-घर कलह, तलाक, अकेले या वृद्धाश्रम में गुजर कर रहे वृद्ध, जैसी सामाजिक समस्याओं को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, आशू मित्तल, सुनील मनचंदा, संजय कुकरेजा, राकेश उपाध्याय, ओमप्रकाश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, सुशील ग्रवाल, संजीव मित्तल, प्रिया विश्वास, स्वीटी, शाश्वत नंदलाल, विश्वरूप प्रभु, हितेश, नमन आदि उपस्थित थे।

अब तक 200 स्कूलों के 28 हजार बच्चों को पढ़ाया गीता सार
आगरा। इस्कॉन की अदिति गौरांगी ने बताया कि इस वर्ष अगस्त से नवम्बर माह तक शहर के सभी छोटे बढ़े लगभग 200 स्कूलों में स्कूलों में कक्षा 6-12 तक के लगभग 28 हजार विद्यार्थियों के लिए गीता सार की क्लाससेज ली जा चुकी हैं। क्लास के एक हफ्ते बाद विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। इसके उपरान्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। जो बच्चे या अभिभावक गीता की शिक्षा अपने बच्चों को देना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस भी ली जाती हैं।