47 वां नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव
नामनेर बाजार में पंडित योगेश कुमार द्वारा शुरू किए गए विगत 46 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रहे नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव इस वर्ष 47 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह समिति के संयोजक ब्रजेश पंडित के अनुसार आगामी 26 अगस्त से 47 वां नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव 3 दिन चलेगा।26 एवं 27 अगस्त को समूचे नामनेर बाजार में आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। बाज़ार में मंच सजाकर विभिन्न धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।रात को 12 बजे कृष्ण जन्म होगा एवं योगीराज कृष्ण की भव्य आरती की जाएगी।
27 अगस्त को उन्हीं मंचों पर पुनः अलग धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
28 अगस्त को प्रातः यज्ञ कर कन्हैय्या जी की छटी पूजी जाएगी एवं प्रसाद वितरण कर महोत्सव का समापन किया जाएगा।
मेले की व्यवस्थाएं पंकज पंडित,राजेश अग्रवाल “बॉबी”,मोंटी भाई, दीप बघेल, रघु पंडित,अनूप वर्मा,पठान भाई, हनी जेठवानी,विमल प्रजापति,धर्मदास,नंदू भाई, नोवो पात्रा,डॉ.गुलशन,सचिन अग्रवाल,भगवान दास भल्ला,वरुण सिंघल,सत्य प्रकाश अग्रवाल द्वारा संभाली जायेंगीं।