शहीद भगत सिंह हायर सेकंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया 76वा गणतंत्र दिवस

आगरा।शहीद भगत सिंह हायर सेकंडरी स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नारायण सिंह निषाद रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती ऋतू वर्मा ,कुमारी रानी रैकवार आदि अतिथिगण भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ध्वजारोहण किया तथा देशभक्ति गीत भी गए।
स्कूल के प्रबंधक हरिओम वर्मा ने सभी बच्चो को इस दिन का महत्व बताया और देश प्रेम तथा राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी I
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, से की उसके बाद बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दे। जिसमें देश भक्ति गीत, नाटक मुख्य आकर्षक रहे।
सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने बातों को बहुत ही ध्यान से सुना तथा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर प्रस्तुतियां पेश की I साथ ही इसी अवसर पर सभी बच्चों को मुख्य अतिथियो द्वारा पुरस्कार भी वितरित किये।
अध्यापिकाओं का भी विशेष योगदान रहा।


