वैष्णो सेवा समिति द्वारा 78 स्वतंत्रता दिवस किया ध्वजारोहण

Spread the love

आगरा।वैष्णो सेवा समिति की ओर से 15 अगस्त को 78 स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण फहराया गया जिसमें वैष्णो सेवा समिति की संस्थापक बबीता गोयल जी एवं मुख्य अतिथि समाज सेविका अनामिका मिश्रा समाज सेविका समिति की मुख्य संरक्षक ललितेश वर्मा समिति के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह गहलोत महामंत्री शिव मंगल गुप्ता महामंत्री लवी गोयल जी एवं श्वेता शर्मा, मीना गर्ग, रजनी बत्रा, नीरू परिहार सीमा गुप्ता कविता अरोरा सुमन आर्य आकांक्षा प्रवेश बत्रा अरुणा, मीनाक्षी और समस्त पदोन्नति बहनों ने मिलकर दीप प्रजलवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया 15 अगस्त के उपलक्ष्य में बच्चों ने और बहनों ने प्रतियोगिता में भी भाग लिया जिसमें राखी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रानी शर्मा द्वितीय पुरस्कार काजल गुप्ता एवं मेहंदी में प्रथम पुरस्कार लवंशी जैन, को मिला ड्राइंग कंपटीशन में 3 वर्ष 6 वर्ष की बच्चों में प्रथम आरुषि शाक्य, को पुरस्कार देकर सम्मानित किया द्वितीय पुरस्कार खुशी अरोरा तृतिय पुरस्कार आव्या जैन दूसरे वर्ग में प्रथम पुरस्कार रितविक मित्तल, आदित्य पुर द्वितीय पुरस्कार अथर्व गुप्ता सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया के तृतीय वर्ग में प्रथम पुरस्कार अंशिका अग्रवाल द्वितीय पुरस्कार मुदित अग्रवाल तृतीयपुरस्कार अर्चित गोयल को देकर सभी को सम्मानित किया गया सभी बहनों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *