जी आई सी ग्राउंड पर फैलेगी पंजाबी संस्कृति की मीठी सुगंध
आगरा।पंजाबी विरासत परिवार की महिला विंग द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी *सरगी मेला 13 अक्टूबर* को *जी आई सी ग्राउंड पंचकुइया* पर बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि इस बार यह मेला पंजाबी विरासत की सरक्षिका रानी सिंह जी की अगुवाई में मनाया जा इसके लिए उन्होंने 21 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई है इसके लिए अलग अलग कार्यों के अलग अलग कमेटी का गठन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के मधु पुरी बघेल,दीपिका आहूजा, दीप्ति खन्ना ,स्टॉल के लिए आरती सामा,सुनंदा अरोरा एवम सुनीता मेहता।सरगी क्वीन अवार्ड एवम विभिन्न प्रतियोगिता के अलग अलग टीम बनाई है। इस बार *आगरा के अतिरिक्त फिरोजाबाद एवम हाथरस का पंजाबी विरासत परिवार भी जुड़ेगा। अधिक जानकारी के रानी सिंह 9997707615 एवम पंजाबी विरासत की मंत्री कुसुम महाजन जी से संपर्क कर सकते हैं*