विश्व शिक्षक दिवस पर श्रीराम चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन ने आयोजित की संगोष्ठी

Spread the love

विश्व के 70% से अधिक बच्चे है कुपोषित

 

बाल प्रतिभा विकास एवं स्वास्थ्य संवर्धन पर हुई संगोष्ठी

विश्व शिक्षक दिवस पर श्रीराम चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन ने आयोजित की संगोष्ठी

 

आगरा। श्रीराम चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर ताजगंज ताजगंज स्थित लोपामुद्रा विद्या मंदिर में बाल प्रतिभा विकास एवं स्वास्थ्य संवर्धन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारम्भ अध्यक्ष श्री एल डी अग्रवाल एवं मान्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित कर की।

 

संस्थापक अध्यक्ष एल.डी. अग्रवाल ने कहा कि विश्व में आज कुपोषण बहुत बड़ी समस्या है और विश्व के 70% से अधिक बच्चे कुपोषित है उन्हें यदि सही पोषण मिले तो उनका स्वास्थ्य ठीक होगा और वह अपने शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे।

 

मुख्य अतिथि मीरा गुप्ता ने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी उन्नति कर सकता है जब उसके नागरिक स्वस्थ हो और जो बच्चे कल के नागरिक बनेंगे उनका सही रूप से प्रतिभा विकास करना और उन्हें स्वस्थ रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।

 

संयोजक मलखान सिंह तोमर ने कहा की आज हमारी नई पीढ़ी को विकसित करना ही सबसे बड़ी चुनौती है। बच्चे एक ऐसी कच्ची मिट्टी के समान हैं, जिनको कैसे भी ढ़ाला जा सकता है। हमें उन्हें संस्कारित करना होगा तभी हम अपने माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को पूरा कर पाएंगे।

 

एल.डी. अग्रवाल ने विद्यालय के बच्चों को 1 वर्ष तक सप्ताह में 2 दिन फूड पैकेट देने की घोषणा की। जो बच्चे 70% से अधिक मार्क्स लाऐंगे, ऐसे 26 बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। धन्यवाद प्रधानाचार्य बृजेश ने दिया। इस अवसर पर के.के. पालीवाल, , राम शरण मित्तल, सुनील कपूर, राजेश जैन, विनोद गुप्ता सान्या अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

डॉ विवेक गुप्ता ने पोषण के विषय में बच्चों को सही निर्देश दिए

संचालन सुशील सरित ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *