ढोल ताशों और 21 झांकियों संग निकली देवी शशिबाला की शोभायात्रा

Spread the love

 

ढोल ताशों और 21 झांकियों संग निकली देवी शशिबाला की शोभायात्रा

पुष्प वर्षा व चुनरी पहनाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, देवी मां का आर्शीवाद लेने उमड़े श्रद्धालु

 

आगरा। ढोल ताशों पर देवी मां के भक्तियम संगीत पर झूमते गाते श्रद्धालु और मन में श्रद्धा भाव को बढ़ाती देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां। मां के दर्शन और आर्शीवाद को ललायित सैकड़ों भक्तजन। भक्तिमय उत्साह व उमंग के साथ श्री शक्ति भजन मण्डल द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरु माता देवी शशिबाला जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व एसीपी मयंक तिवारी ने भक्तजनों संग देवी मां की प्रतिमा की आरती कर किया।

संगीता सिनेमा चौराहे से प्रारम्भ शोभायात्रा में बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग सर्वप्रथम विध्नविनाशक श्रीगणपति की झांकी थी। बाबा वर्फानी, खाटू नरेश कैला मैया,राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, बजरंग बली सहित देवी देवताओं की 21 आकर्षक झांकियों के संग शोभायात्रा का जगह-जगह आरती कर, देवी मां की प्रतिमा को चुनरी पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। भोगीपुरा, रुई की मंडी, शाहगंज चौराहा, नौबस्ता चौराहा, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, नालबंद चौराहा, पंचकुईयां चौराहा से होते हुए शशि वैष्णव माता महाकाली मंडी चिल्लीपाड़ा शाहगंज पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके उपरान्त श्रद्दालुओं द्वारा भक्तिभाव से मंदिर में ज्योति प्रचंड (जगराता) व भगवती का गुणगान (जगराता) किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, सुनील करमचंदानी, हर्ष ढालिया, सुन्दरलाल, गुलशन माकन, अशोक, योगी अंकित, राहुल, प्रीतमदास, हेमन्त भोजवानी अशोक चावला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *