नेहरू नगर क्लब द्वारा आयोजित भजन संध्या में बही भक्ति की बयार, कानपुर के भजन गायक संदीप मस्ताना एवम् सुजाता ने श्रद्धालुओं को भक्ति के सरोबर में लगवाई डुबकी

Spread the love

 

श्रद्धा के सुरो में सजे श्रीहरि के भजन, बिखरे भक्ति बनकर

 

नेहरू नगर क्लब द्वारा आयोजित भजन संध्या में बही भक्ति की बयार, कानपुर के भजन गायक संदीप मस्ताना एवम् सुजाता ने श्रद्धालुओं को भक्ति के सरोबर में लगवाई डुबकी

 

आगरा। भक्ति और श्रद्धा के स्वरों से सजी श्रीहरि की महिमा जब भजन बनकर बिखरी तो मानों हर श्रद्धालु परमानन्द आवस्था में पहुंच गया। नेहरू नगर क्लब द्वारा नेहरू नगर पार्क में आज भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर के भजन गायक संदीप मस्ताना ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति के सरोबर में खूब डुबकी लगवाई। अयोध्या धाम की तरह जगमग रोशनी से सजे नेहरू नगर पार्क में श्रद्धा और भक्ति के खूब रंग बिखरे।

संस्थापक सतीश इंजीनियर, संयोजक महेश सिंघल व अध्यक्ष नवल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। राज्यसभा सांसद नवीन जैन, उप्र लघु उद्योग लि. के अध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता,अनिल चौधरी , रजनीश त्यागी बरिष्ठ भाजपा नेता ने दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का शुभारम्भ किया। विध्नविनाशक गणपति के आराधना के बाद संदीप मस्ताना एवम् गायका सुजाता ने ……………………………………………………………………………………………………………….. भजन गाकर हर श्रद्धालु को अपने साथ स्वर मिलाने और झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर सियाराम, राधा कृष्ण और वीर हनुमान के भी खूब जयकारे लगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामशरण मित्तल, हरीशंकर अग्रवाल मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, जगदीश प्रसाद बागला, एड. नवीन गर्ग, सतीश गोयल, गुड्डन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजेश सिंघल, दीनदयाल अग्रवाल, डॉ. एसके कालरा, एड .पंकज गर्ग,मनीष गर्ग, सचिन गर्ग,नीतू सिंघल , पूनम शर्मा, शालिनी अग्रवाल, रीना गर्ग,मिली अग्रवाल, अर्चना गर्ग, किरन सिंह, डिम्पल सिंघल, मिली अग्रवाल, रूबी गर्ग, रिंकी गर्ग आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *