*क्षमावाणी के बाद बुजुर्गो और मेधावियों का किया सम्मान सम्मान*
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा क्षमावाणी पर्व व सम्मान समारोह का आयोजन*
आगरा: अखिल भारतीय पालीवाल जैन महासभा शाखा आगरा द्वारा ने प्रेम वाटिका में क्षमावाणी पर्व के साथ वृद्धजन, त्यागी वृत्ति और प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया। उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज के सानिध्य में शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सबसे क्षमा याचना करते हुए कहा कि सामाजिक एकता एवं प्रतिभा के प्रोत्साहन के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है। सही मायने में वही समाज उन्नति कर सकता है जिसके युवा समाज सेवा के साथ स्वयं को देश सेवा के लिए समर्पित करें।
मेला संयोजक मुकेश चन्द जैन ने बताया कि समाज को दिशा देने वाले युवाओ के साथ बुजुर्गो, मेधावी छात्र-छात्राओं, खेलकूद प्रतियोगिताओ के विजेताओं का सम्मानित किया। महिला शाखा मंत्री एकता जैन ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चो ने एक से बढ़कर एक बहतरीन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, मंत्री विवेक जैन, मोहिताश जैन, विजय कुमार जैन, निर्मल जैन, राजेंद्र जैन, गिरीश जैन, सुशील जैन, पलाश जैन, संयम जैन, मयंक जैन, जयंती जैन, अंजना जैन, रेनू जैन, पूजा जैन, अंजलि, ममता, अमिता, करिश्मा, कृष्णा जैन सभी लोग उपस्थित रहे.