शराब पीकर छात्र से अमानवीय व्यवहार करने वाले पीजी मैनेजर पर मुकदमा
आगरा में छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार, पीजी होम्स संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
एक पीजी में किराए के विवाद में मैनेजर ने छात्र और उसके दोस्त को बेल्ट से पीटा। इसके साथ ही किसी से शिकायत न करने की धमकी भी दी। सोमवार को सोशल मीडिया में छात्रों की पिटाई का कथित वीडियो वायरसल होने लगा। पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी
आगरा के सरन नगर में स्थित श्रीकृष्णा पीजी होम्स में रहने वाले एक 11वीं कक्षा के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। छात्र ने पीजी होम्स के संचालक मुकुल चौधरी और उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है कि वे रात में उसके रूम पर आकर शराब पीते थे और उसे भी शराब पिलाने की कोशिश करते थे।
छात्र का आरोप है कि जब उसने विरोध किया, तो मुकुल चौधरी ने उसे और उसके साथी को बेल्ट से पीटा और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद छात्र ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकुल चौधरी, मोहित और आकाश चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुकुल चौधरी छात्र को बेल्ट से पीट रहा है। छात्र ने बताया कि 11 जनवरी को मुकुल अपने दोस्त के साथ रात में आया और शराब पीने लगा। जब उसने विरोध किया, तो मुकुल ने उसे और उसके साथी को हाथ बांध दिया और बेल्ट से पीटने लगा।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।