पांच दिवसीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री कार्यशाला का हुआ समापन

Spread the love

पांच दिवसीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री कार्यशाला का हुआ समापन

फोटो न्यूज आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में दिनांक: 08/10/2024 से 15/10/2024 तक तक जनपद स्तरीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका समापन दिनांक : 15/10/2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की उप शिक्षा निदेशक महोदया श्रीमती पुष्पा कुमारी जी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी। कार्यशाला में रचना भाटिय़ा प्रधानाध्यापिका

प्राथमिक विद्यालय नीमकला, एत्मादपुर, निधि श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय लादूखेड़ा २, शैली राजौरिया, सहायक अध्यापक, पू मा वि नगला स्वरुप, ज्योति गुप्ता सहायक अध्यापक

यूपीएस एत्मादपुर तथा संगीता शर्मा, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय धनौली ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला नोडल प्रभारी डॉ. डी. के. गुप्ता ने प्रतिभागियों को कला क्राफ्ट पपेट्री की बारीकियां सिखायीं। कार्यशाला में संयोजक प्रवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा एवं श्रीमती रंजना पाण्डेय ने प्रतिभागियों को टीएलएम निर्माण में विषयगत समस्याओं एवं तथ्यों की बारीकियों हेतु मार्गदर्शन किया। कार्यशाला समापन के समय डायट प्रवक्ता श्री अनिल कुमार, डॉ मनोज वार्ष्णेय, यशवीर सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा, श्रीमती कल्पना सिंहा, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, श्रीमती रचना यादव, अबू मोहम्मद आसिफ, संजीव सत्यार्थी एवं गौरव भार्गव, अमित दीक्षित, प्रबल सिंह, लाल बहादुर सिंह, तिलक जंग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *