यमुना महाआरती आयोजन समिति द्वारा पार्वती घाट बल्केश्वर में महाआरती व डांडिया महोत्सव का किया आयोजन
आगरा।यमुना महा आरती आयोजन समिति के द्वारा आज बल्केश्वर घाट सकारात्मक भवन में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गरबा डांडिया महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमें महिलाओं ने धूमधाम से डांडिया वह अन्य रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया आयोजन समिति के द्वारा करवा चौथ क्वीन डांडिया ड्रेस क्वीन तंबोला गेम विनर आदि महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने बताया शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में आज यमुना महाआरती का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में संस्थापिका नीतू शर्मा सारिका गर्ग हर्ष धवन रेनू गुप्ता पूजा बंसल रानी प्रीति अवस्थी अलका परिहार भावना सिंघल श्वेता अग्रवाल भावना सिंह मुख्य अतिथि निशा सिंगल पूजा बंसल पार्षद आशा अग्रवाल नीतू अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।