आगरा में CGST की ज्वैलर्स के यहां छापेमारी: 15 ठिकानों पर एक साथ की कार्रवाई, 55 अधिकारी शामिल
आगरा में CGST इंटेलिजेंस ने छापेमारी बड़े ज्वैलर्स के यहां छापेमारी की। खुफिया महानिदेशालय दिल्ली, आगरा और जयपुर के अधिकारी छापेमारी में शामिल रहे। 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने स्टॉक और बिलिंग संबंधी कागजात खंगाले।
गुरुवार को सीबी चेंस, एपी ज्वेलर्स, बृज मोहन विनय कुमार के यहां छापेमारी की। 15 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। किनारी बाजार, चौबे जी का फाटक, जयपुर हाउस, नेहरू नगर समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई। 15 ठिकानों की छापेमारी में 50 से 55 अधिकारी शामिल हैं।
मिली थी टैक्स चोरी की शिकायत
CGST इंटेलिजेंस को बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत
मिली थी। स्टॉक और बिलिंग संबंधी कागजात टीम ने खंगाले।
कंप्यूटर में दर्ज एंट्रियों की भी जांच की। मोबाइल भी चेक
किए गए। स्टॉक में दिखाए गए मॉल का मिलान वास्तविक
रूप में रखे स्टॉक से किया गया। बताया जा रहा है कि ज्वैलर्स
के साथ अन्य शहरों के कारोबारी भी कार्रवाई के दायरे में
रहेंगे। किसने कितना सोना खरीदा, कितना कैश दिया आदि
की जानकारी की गई। कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
सर्राफा बाजार में हड़कंप
CGST की कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि त्योहार से पहले इस तरह की छापेमारी से छवि खराब होती है। ग्राहक दुकान पर नहीं आता है। सूत्रों के अनुसार ज्वैलर्स के खिलाफ लगातार एक सोशल एक्टिविस्ट द्वारा शिकायतें की गईं थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई शुक्रवार दोपहर तक चलेगी। उसके बाद जानकारी दी जाएगी।