आगरा।फतेहपुर सीकरी में पकड़ा मिलावटी मावा
एफएसडीए ने नष्ट कराया 50 किलो मावा
80 किग्रा मिलावटी पनीर पोझ्या चौराहा से जब्त
दीपावली पर आगरा बना मिलावटी मावा की बड़ी मंडी
शिवराम बघेल स्वीट हाउस, फतेहपुर सीकरी में छापेमारी
50 किग्रा मिलावटी मावा, 28 किग्रा डोडा बर्फी, 35 किग्रा उबला सड़ा आलू, 15 किग्रा गुझिया बरामद जप्त
दो-दो नमूने लेने के बाद टीम ने पूरी सामग्री कराई नष्ट
बाजार में दोगुनी मावा की मांग को देख हो रही जमकर मिलावट
बाह, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़ कस्बा, सैंया, अकोला, बिचपुरी, खंदौली, शमसाबाद, पिनाहट क्षेत्र मिलावटखोरों के अड्डे
मिलावटी मावा को इटावा, औरैया, मथुरा, भिंड, ग्वालियर, दिल्ली, फिरोजाबाद भेजा जा रहा
पैगोरिया आयल मिल, और पंछी फूड्स पर भी छापेमारी
सरसों का तेल, कई प्रकार के पेठों, घी, रिफाइंड सोयाबीन आयल, ध्रुव आयल, के भी लिए गए नमूने