संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर मे दिवाली मेला का आयोजन किया गया

Spread the love

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज दिनांक 29 .10.2024 को दिवाली मेला का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वंदना सक्सेना (आरबीएस कॉलेज, आगरा), डॉ.मनीषा (बैकुंठी देवी महाविद्यालय, आगरा), महाविद्यालय निदेशक श्री रविकांत चावला व प्राचार्या डॉ.मोहिनी तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया तत्पश्चात प्राचार्या द्वारा अतिथियों को माला/पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सामान की एवं खाने -पीने की स्टौल्स लगाई गई जिनमें -क्राफ्ट का सामान ,दिवाली पर सजावट का सामान, मेहंदी की स्टाल, गोलगप्पे ,इडली आदि की स्टॉल्स प्रमुख रहीं।

महाविद्यालय सचिव एवं प्राचार्या द्वारा सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और सभी के स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन की मंगल कामनाएं की गई।

मेले में मुख्य अतिथि जी ने सभी छात्राओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी और छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए इससे छात्राओं में आत्मविश्वास विकसित होता है और नया करने की ओर प्रेरित होते हैं।

मेले में प्रथम पुरस्कार स्टॉल नंबर प्रथम और तृतीय(एम.एड.) को मिला ,द्वितीय पुरस्कार स्टौल नंबर द्वितीय और चतुर्थ बी.एस सी.तृतीय सेमेस्टर)को मिला ,तृतीय पुरस्कार स्टौल नंबर पंचम(बी.एड.+बी.ए.तृतीय सेमेस्टर) को मिला एवं सांत्वना, पुरस्कार स्टौल नंबर षष्टमऔर सप्तम (बी.एड.+बी.कांम )को मिला।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.पिंकी वर्मा द्वारा किया गया, संयोजिका उप-प्राचार्या डॉ.योजना मिश्रा रही एवं धन्यवाद ज्ञापन निरोज यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के इस पावन अवसर पर समस्त प्रवक्ताओं का सहयोग एवं उपस्थिति सराहनीय रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *