आगरा। सेवा सुरक्षा एवं संवेदना की भावना के साथ ताज सुरक्षा पुलिस पर्यटकों की दिल से सेवा कर रही है। प्रतिदिन वह अपनी कार्यशैली से नई मिसाल कायम कर रही है। 20 अक्टूबर को एक पर्यटक मुर्गमनी तमिलनाडु से ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल भ्रमण के बाद उनका पर्स रास्ते में गिर गया। जो प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी को प्राप्त हुआ। जिसमें नौ हजार पांच सौ रूपये एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विभागीय पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक कागजात थे।
लेकिन उनका कोई मोबाइल नंबर नहीं था प्रभारी निरीक्षक द्वारा पर्स के मालिक की खोजबीन शुरू की गई। कोई मोबाइल नंबर ना होने के कारण मालिक तक सूचना करने में परेशानी हो रही थी। फिर कार्ड में रखा एक मोबाइल नंबर जो किसी ड्राइविंग सिखाने वाली कंपनी का था उससे संपर्क कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर ट्रांसपोर्ट विभाग से उनका मोबाइल नंबर तलाशा गया। मोबाइल नंबर मिल जाने पर उनसे बात की गई और जब उन्हें उनके पर्स के मिलने की जानकारी दी गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और यह सत्यापित होने के बाद कि यह पर्स उन्हीं का है उनकी धनराशि को उनके बैंक अकाउंट में डलवाया गया और उनके सभी आवश्यक प्रपत्र एटीएम, विभागीय पहचान पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को पोस्ट ऑफिस के जरिए रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया।
पर्यटक के सभी धनराशि एवं कागजात सुरक्षित मिल जाने के बाद पर्यटक ने ताज सुरक्षा पुलिस के लिए आभार मैसेज प्रेषित कर अपने अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि ताज सुरक्षा पुलिस प्रशंसा की पात्र है और और पुलिस के लिए एक गौरव की बात है कि उसकी ईमानदारी की चर्चा उत्तर प्रदेश में ही नहीं तमिलनाडु तक की जा रही है। निश्चित रूप से आगरा पुलिस की कामयाबी में पुलिस के उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन कुशल निर्देशन एवं जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण संभव हो सका है। प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने अधीनस्थ नियुक्त सभी कर्मचारियों में पालन किए जाने के लिए व्यावहारिक तरीके से समझाया जा रहा है। और अपनी एक अलग छवि बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।