आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा और कैंट से कालिंदी विहार तक 14 स्टेशन मेट्रो के बनाए जाएंगे. इसकी दूरी 15 किमी है यानी हर एक किलोमीटर पर मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा. इसके लिए आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मिट्टी की जांच की जा रही है. बैरीकेडिंग कर 15 मीटर गहराई तक मिट्टी का नमूना लेकर इसकी जांच कराई जाएगी. इसी के आधार पर पिलर की गहराई तय की जाएगी.
14 स्टेशन बनेंगे 24 महीने में काम करना होगा पूरा
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में 1529.29 करोड़ रुपये से 14 मेट्रो स्टेशंस बनेंगे. ये सभी एलिवेटेड होंगे. दूसरे कॉरिडोर का काम 24 महीने में पूरा होगा. (Agra Cantt to Kalindi vihar metro)
ये बनेंगे स्टेशन
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलक्ट्रेट
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत चौराहा
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुल्तानगंज क्रॉसिंग
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्रीनगर
आगरा मंडी समिति
कालिंदी विहार