थाना कमलानगर पुलिस टीम, सर्विलांस /एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, गाड़ी के शीशे, खिड़की को खटखटाकर एवं चालकों का ध्यान भंग कर कार में रखे मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार……

Spread the love

थाना कमलानगर पुलिस टीम, सर्विलांस /एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, गाड़ी के शीशे, खिड़की को खटखटाकर एवं चालकों का ध्यान भंग कर कार में रखे मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार……

आगरा।दिनांक 16.11.2024 को थाना कमलानगर पुलिस टीम, सर्विलांस एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर व सूचना के अन्य माध्यमों से गाडी चालकों को भ्रमित कर गाड़ी के शीशे व खिड़की को खटखटाकर वाहनों में रखे मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 अभियुक्तों को वाटर वर्क्स चौराहे से टुन्डला की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर यमुना नदी पुल के नीचे जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से ।। मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के चोरी किए गए (अनुमानित कीमत रू0 08 लाख), एल्यूमिनियम पेपर फोएल, 01 कार (घटना में प्रयुक्त)। बरामदगी के आधार पर थाना कमलानगर पर मु0अ0सं0 197/24 धारा 35(3)/106 बीएनएसएस व धारा 317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

पूछताछ का विवरणः-

 

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि वह तीनों बरामद गाड़ी से बड़े-बड़े शहरों में जाकर जैसे आगरा, कानपुर, लखनऊ आदि जगहों से गाड़ियों को खटखटाकर चालको को भ्रमित कर वाहनों में रखे महंगे मोबाइल फोन चोरी करते है, बरामद सभी मोबाइल इसी तरह अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए है। बरामद एल्यूमिनियम फोएल के बारें में बताया की चोरी किए मोबाइल फोन को एल्यूमीनियम फोएल में रख देते थे, क्योकि कुछ मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं होते है, एल्यूमीनियम फोएल में रखने से उनके नेटवर्क नही आते है। इस तरह वह पकड़ में नहीं आते है, अभियुक्त राकेश ने बताया की यह गाड़ी उन्होनें अपने किसी जानकार से मांग कर लाए थे।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

 

दानिस मंसूरी पुत्र लियाकत निवासी मस्जिद वाली गली मकबरा डिग्गी (तालाब) थाना रेलवे रोड मेरठ।

 

राकेश पुत्र नथ्थूराम निवासी जे ब्लाक पांडव नगर थाना सिविल लाईन व हला पता संतोष फार्म हाऊस शमशान घाट के पास गंगानगर थाना गंगानर मेरठ।

 

अमजद पुत्र अलाउद्दीन निवासी आरा मशीन वाली गली तारापुरी थाना बृहमपुरी मेरठ

बरामदगी का विवरणः-

मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पन्नी के चोरी के (अनुमानित कीमत लगभग रू8लाख)।

 

01 कार (घटना में प्रयुक्त)।

 

एल्यूमिनियम फोएल पेपर के टुकडे।

 

पुलिस टीम का विवरणः-

थानाध्यक्ष निशामक त्यागी थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा ।

निरीक्षण अंकुर मलिक प्रभारी सर्विलांस सैल नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *