बेजुबानों को बचाने के लिए चला 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन,

Spread the love

बेजुबानों को बचाने के लिए चला 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन,

 

आगरा में 6 पिल्लों की जान बचाने के लिए आठ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तब जाकर उनकी जान बचाई गई। बुलडोजर मंगवाकर खुदाई करवाई गई, तब इन 6 पिल्लों को बचाया गया। आखिर कैसे 6 पिल्ले मुसीबत में फंसे और कैसे इसकी भनक लगी कि पिल्ले मुसीबत में हैं और उन्हें मदद की जरूरत है? आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

 

मामला आगरा के सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है। यहां एक कार के नीचे एक कुतिया ने 6 बच्चों को जन्म दिया था। सोसाइटी के रहने वाले लोग इन पिल्लों को दूध पिलाया करते थे लेकिन एक दिन अचानक ये पिल्ले गायब हो गए। सोसाइटी के लोगों ने खूब छानबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि कार के नीचे एक गड्ढा था। दूध पिलाने वालों को इस पर नजर पड़ी थी।स्थानीय लोगों ने एक जेसीबी मंगवाकर पुरानी खड़ी कार को हटवाया और गड्ढे में देखा तो पतला और अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद एक मोबाइल को रस्सी में बांधकर वीडियो कॉल करके इस गड्ढे में डाल दिया गया। नीचे अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई तो नहीं दिया लेकिन पिल्लों की आवाज सुनाई दी।इससे लोग कन्फर्म हो गए कि पिल्ले इसी गड्ढे में गिरे हुए हैं। एक दो नहीं बल्कि छ: पिल्ले गड्ढे में गिरे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पिल्लो के गड्ढे में गिर जाने की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने नगर निगम से बुलडोजर मंगवाया गया और गड्ढे की खुदाई करवाई। 12 फिट की खुदाई के बाद उसमें एक युवक को उतारा गया। शख्स ने गड्ढे में से सभी 6 पिल्लों को सकुशल बाहर निकाला गया और सभी पिल्लों की जान बच गई।

सभी 6 पिल्लों की जान बच जाने से रेस्क्यू में शामिल सभी लोगों के चेहरे खिल गए। अब इस रेक्स्यू ऑपरेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सक्रियता की खूब चर्चा हो रही है और जमकर तारीफ हो रही है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *