पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई मीटिंग
पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल द्वारा ट्रांसजेंडर्स के साथ की गई मीटिंग
50 से अधिक किन्नर समुदाय के प्रतिनिधिया ने लिया भाग
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी
आगरा।पुलिस लाइंस कमिश्नरेट आगरा के सभागार में किन्नर समुदाय के साथ में अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल ) पूनम सिरोही व प्रभारी ट्रांसजेंडर सेल द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक किन्नर समुदाय द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें उनके गुरु एवं प्रतिनिधिगण मौजूद रहे गोष्ठी में उनसे विभिन्न अधिनियम ट्रांसजेंडर परसंस प्रोटेक्शन एक्ट 2019 व ट्रांसजेंडर प्रसेंस प्रोटक्शन रूल्स 2020 के संबंध में जानकारी दी गई इसी के साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया गया किन्नर समुदाय की समस्याओ की जानकारी की गई तथा उनके द्वारा सुझाव भी दिए गए इस गोष्ठी मे डॉ जितेंद्र यादव काउंसलर मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पंचकुइया एवं विभिन्न एनजीओ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिनमें डॉक्टर मन्नालाल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेस्टोरेंट क्रॉस ,सोसाइटी ,आकाश कुमार गौतम आकाश ब्लड डोनेशन समिति श्री उदयभान अध्यक्ष उन्नति मानव सेवा ट्रस्ट मौजूद रहे