
आगरा।महिला प्रकोष्ठ श्री माथुर चतुर्वेदी सभा आगरा (रजि ) द्वारा डॉ. संगीता चतुर्वेदी, Indian menopause public awareness society और शूरा बायोटेक के सहयोग निःशुल्क गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर एवं रजोनिवृत्ति जागरूकता चिकित्सा शिविर सिकंदरा बोदला रोड स्थिति द जेल रेस्टोरेंट के बैंक्वेट हॉल में आयोजित करा गया .
यहां सीबीसी, ब्लड शुगर आदि ब्लड टेस्ट भी निःशुल्क कराए गए .महिला प्रकोष्ठ श्री माथुर चतुर्वेदी सभा आगरा(रजि.) की संस्थापक और संयोजक वरिष्ठ ब्रजक्षेत्र भाजपा नेत्री निधि चतुर्वेदी ने बताया की इस शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य गर्भाशय कैंसर ,लड़कियों और लड़कों दोनों में इस का अत्यंत आवश्यक टीकाकरण और महिलाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करना था।डॉ. संगीता, डॉ. संतोष, डॉ. संजना ने विषय को पूरी बारीकी और गहराई के साथ आसान भाषा और प्रोजेक्टर सचित्र प्रस्तुति के मध्यम से समझाया.महिलाओं के मन में उमड रहे प्रश्नों का और भ्रांतियाँ का निदान किया गया। शूरा बायोटेक से पवन जी ने बहुत ही सुंदर विषय के साथ जाता हुआ प्रेरक गीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया।कार्यक्रम के दौरान कॉफी नाश्ते और उसके बाद हाई टी की व्यवस्था की गई थी.आगे भी महिला प्रकोष्ठ द्वारा डॉ संगीता के साथ डॉक्टर्स के सहयोग से सरकारी और पब्लिक स्कूलों में मासिक धर्म और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर संबंधि जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे.प्रोग्राम की सुचारु और निर्बाध व्यवस्था बनाये रखने मे संस्था की अध्यक्ष शेफाली जी, उपाध्यक्ष रेनू जी, पल्लवी जी, बबीता जी, चारु जी, निहारिका जी, अंजलि जी, अंजलि मिश्रा जी का विशेष सहयोग रहा.


