ब्लेसिंग फाउंडेशन द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरण शिविर का आयोजन

Spread the love

ब्लेसिंग फाउंडेशन द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरण शिविर का आयोजन

आगरा, 5 जनवरी 2025: ब्लेसिंग फाउंडेशन ने राइट्स लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत रविवार को आगरा में विशाल स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरण शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में 250 से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श और दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लोग लाभान्वित हुए।

 

इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता दीवाकर कुशवाहा, माननीय महापौर, आगरा द्वारा किया गया।

 

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रही, जिनमें डॉ. अभिनव पाठक (जनरल फिजिशियन), डॉ. अनिल कुमार (न्यूरो और फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. कुशल सिंह (डेंटिस्ट), और डॉ. पूजा कुशवाह (गायनेकोलॉजिस्ट) शामिल थे। इनके साथ शिवांशु (फार्मासिस्ट), देवेश कुमार मिश्रा, प्रियंका और राकेश (मेडिकल स्टाफ) ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टरों ने न केवल मुफ्त परामर्श दिया, बल्कि कुपोषण और महिलाओं की स्वच्छता के महत्व पर भी जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

 

ब्लेसिंग फाउंडेशन की टीम में संस्थापक अमित चौहान, कविता राठौर, ब्लेसिंग फाउंडेशन के सलाहकार बी. एम. पटनायक, राजेश वर्मा, विकास रायजादा, एवं टीम के अन्य सदस्य संतोष सिंह, पवन साहू शामिल थे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, राइट्स लिमिटेड से संजय मेहता (जनरल मैनेजर, सीएसआर) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस पहल को सराहा।

यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, बल्कि इसमें भाग लेने वाले लाभार्थियों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक रहा। ब्लेसिंग फाउंडेशन की इस पहल ने वंचित समुदायों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।