दिल्ली से बुक की गई टैक्सी लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक फरार।

दिल्ली से टैक्सी बुक कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का आगरा पुलिस ने खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने दिल्ली के सराय काले खां इलाके से अर्टिगा कार किराए पर बुक की थी। आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में बदमाशों ने ड्राइवर को डराकर गाड़ी लूट ली।
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई अर्टिगा गाड़ी और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं।पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने फतेहाबाद क्षेत्र में ड्राइवर से मारपीट कर उसे गाड़ी से उतारा और लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को पकड़ लिया।फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से बरामद तमंचे अवैध हैं। इस वारदात के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की संभावना है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।इस घटना का खुलासा आगरा पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाता है। पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम किया है।


