पुलिस की शिथिलता पर फेम ने एडिशनल डी.सी.पी. को दिया ज्ञापन

Spread the love

 

पुलिस की शिथिलता पर फेम ने एडिशनल डी.सी.पी. को दिया ज्ञापन

 

विगत दिनों प्रताप स्नेक्स लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर फेम के सदस्य, व्यापारी को अभद्रता,गालीगलौच, उठा ले जाने की धमकी दिए जाने पर सिकंदरा थाने पर 18 जनवरी को दी गई शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने पर आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमती पूनम सिरोही (एडिशनल डी.सी.पी.,प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ) से पीड़ित व्यापारी के साथ मिला एवं पुलिस की शिथिलता पर रोष जताया एवं तुरंत कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया।

डी सी पी महोदया से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुलाकात हुई एवं उन्होंने प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही कर व्यापारी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

फेम के महामंत्री ब्रजेश पंडित ने बताया कि उक्त कर्मचारी अपने आप को पत्रकार भी बताता है।सिकंदरा थाने पर कई बार फोन करने पर भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है एवं आरोपी को बुलाने की कह कर शिथिलता बरती जा रही है साथ ही कहा है जब व्यापारी ने रेकॉर्डिंग शिकायत के साथ ही जमा कर दी है तो कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष),ब्रजेश पंडित (महामंत्री),धर्मवीर कौशिक (संगठन मंत्री),श्री कृष्ण गोयल,दीप बघेल,पीड़ित व्यापारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा रहे।