ताज पर मॉक ड्रिल का किया गया अभ्यास 

Spread the love

ताज पर मॉक ड्रिल का किया गया अभ्यास

आगरा।जनवरी माह के अंतिम शुक्रवार को थाना ताज सुरक्षा पुलिस की अगुवाई में ताजमहल के संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी ,सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं बम डिस्पोजल दस्ता प्रभारी ने संभावित खतरों से निपटने के लिए जवानों को जानकारी दी और उन्हें अपने ड्यूटी स्थलों पर सतर्क नजर रखने नियमित संघन चेकिंग करने के बारे में निर्देशित भी किया गया। इस मॉक ड्रिल अभ्यास में थाना ताज सुरक्षा पुलिस, के साथ सीआईएफ, थाना ताजगंज पुलिस, पीएसी के जवान, फायर सर्विस , ट्रैफिक पुलिस, बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग एस्कॉर्ट, अभिसूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।