विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वर्कशॉप का आयोजन

आगरा।संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज दिनांक 03/02/2025 को महाविद्यालय तथा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 89.6 MHz बृजवानी द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुरभि गुप्ता (प्रोफेसर एंड हेड रेडिएशन ऑंकोलॉजी डिपार्मेंट, एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा), डॉ० वरुण अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर सर्जिकल ऑंकोलॉजी, एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा), सोनी त्रिपाठी (जनहित सामाजिक सेवा संस्थान की संस्थापिका), महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी, राखी त्यागी (आर.जे. कम्युनिटी रेडियो स्टेशन बृजवानी) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ० सुरभि गुप्ता ने महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल के कारण, लक्षण तथा उपचार के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्राओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
विशेषज्ञ डॉ०अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है इसलिए हमें कैंसर के लक्षणों को पहचानना और नियमित जांच कराने की आवश्यकता है तथा इसके लिए हमें स्वस्थ आहार लेना चाहिए, नियमित व्यायाम करना और धूम्रपान तथा शराब का सेवन से बचना चाहिए।
इस अवसर पर सोनी त्रिपाठी (जनहित सामाजिक सेवा संस्थान की संस्थापिका ) ने कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।
वर्कशॉप का संचालन साधना गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में उप-प्राचार्या डॉ० योजना मिश्रा, सभी प्रवक्तागण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थिति रहीं।


