राजभवन प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो ने “फूलों से बनी आकृति” श्रेणी में जीता प्रथम पुरस्कार

Spread the love

 

राजभवन प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो ने “फूलों से बनी आकृति” श्रेणी में जीता प्रथम पुरस्कार

 

*मेट्रो टॉय ट्रेन बनी बच्चों की पहली पसंद, लखनऊ, कानपुर एवं आगरा के ट्रेन मॉडल ने जीता सबका दिल*

 

राजभवन में तीन दिवसीय वार्षिक फल, सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार को यूपीएमआरसी के सुंदर बागवानी प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। यूपीएमआरसी को संस्थानों के लिए आरक्षित श्रेणी के तहत “फूलों से बनी आकृति” के लिए प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

 

यूपी मेट्रो स्टाफ द्वारा प्रदर्शित फूलों की सजावट को प्रदर्शनी में आए लोगों ने बहुत सराहा। यूपीएमआरसी स्टॉल पर मेट्रो टॉय ट्रेन मॉडल आगंतुकों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख स्रोत रहे। इसके अतरिक्त इस बार स्टॉल पर रखे गए लखनऊ, कानपुर एवं आगरा मेट्रो ट्रेन के मॉडल की लोगों ने जमकर तारीफ की। स्टॉल पर लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के मैप के साथ विस्तार से जानकारी दी गई। स्टाल पर आए आंगुतकों ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में खास दिलचस्पी दिखाई।

*यूपी मेट्रो ने प्रकृति और हरियाली के लिए समर्पित होकर ही हमेशा कार्य किया है।*

• इसी का परिणाम है कि यूपी मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं में अब तक कुल 1.1 लाख वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट को तैयार कर लिया गया है।

• लखनऊ मेट्रो परियोजना में मेट्रो डिपो, मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चैराहा, के.डी सिंह बाबू स्टेडियम एवं अन्य एलिवेटड मेट्रो स्टेशनों के नीचे कुल 65000 वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट तैयार की गई है।

• कानपुर में प्रॉयरिटी कॉरिडोर के 9 संचालित एलिवेटड मेट्रो स्टेशनों के नीचे कुल 35000 वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट तो वहीं आगरा में अब तक कुल 1200 वर्ग मीटर की ग्रीन बेल्ट तैयार की गई है।

 

श्री सुशील कुमार ने कहा, “मैं इस वर्ष की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सजावट का मोहक प्रदर्शन करने के लिए पूरी यूपीएमआरसी टीम को बधाई देता हूं। हम निरंतर ‘क्लीन मेट्रो ग्रीन मेट्रो’ के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर हैं।