फेम के राष्ट्रीय महामंत्री का आगरा जिला इकाई ने किया स्वागत

सरकार ध्यान दे कि व्यापारी बेईमान नहीं-आर के गौर
फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री श्री आर.के.गौर का आगरा आगमन हुआ।
आगरा।फेम आगरा की जिला कार्यकारिणी ने खंदारी स्तिथ होटल सी.पी.पैलेस में उनका फूलमाला,पटके और शाल ओढ़ा कर स्वागत किया।राष्ट्रीय महामंत्री के साथ पधारे फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
जिला कार्यकारिणी को राष्ट्रीय महामंत्री ने अकिपने संबोधन में बताया कि फेम अपनी स्थापना से ही असंगठित व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवाज़ उठाता रहा है और भविष्य में भी व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयास करता रहेगा।सरकारी अफसरों की इस धारणा का कि व्यापारी चोर है,बेईमान है फेम हमेशा विरोध करेगा।गौर ने ये भी बताया कि ये सरकार बनाने में व्यापारियों का सबसे ज्यादा सहयोग रहा है परंतु इस सरकार ने व्यापारियों के अपेक्षाएं पूरी नहीं की है।फेम एकल बिंदु जी एस टी की मांग प्रारंभ से ही कर रहा है और लागू होने तक संघर्ष करता रहेगा।
स्वागत कर्ताओं में राजेश खुराना,ब्रजेश पंडित,राजेन्द्र सिंह कुक्कू,शिवम गर्ग,माधव मोहन बंसल,लिली गोयल,प्रेम शर्मा,मनोज खंडेलवाल,नीतेश उपाध्याय,रूपेश कुमार,गौरव विक्रम सिंह उपस्तिथ रहे।


