भारतीय जन औषधि दिवस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आगरा। 3 मार्च 2025 को भारतीय जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत जन औषधि केंद्र बल्केश्वर द्वारा संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
शिविर में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी द्वारा डॉ०अभिषेक सारस्वत (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ० हेमा सडाना (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ० आशीष मित्तल ( फिजिशियन), डॉ० कौस्तुभ साने (नेत्र रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ० पूजा आचार्य (ई.एन.टी. विशेषज्ञ) को माला, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने परामर्श लिया और विशेषज्ञों से अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्राचार्या ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के साथ-साथ भारतीय जन औषधि की कम कीमत पर मिलने वाली उत्तम दवाइयों के प्रयोग हेतु जागरूक करना है।
कार्यक्रम में सभी प्रवक्ताओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं का सराहनीय योगदान रहा l


