स्वर्णकार शिक्षा कमेटी आगरा द्वारा बोदला मे मनाया गया “स्वर्णकार शिक्षा समारोह 2025”

Spread the love

स्वर्णकार शिक्षा कमेटी आगरा द्वारा बोदला मे मनाया गया “स्वर्णकार शिक्षा समारोह 2025”

आगरा। स्वर्णकार शिक्षा समारोह 2025 का आयोजन नर्मेद्स्वर् पैलेस बोदला मे सफलता पूर्वक किया गया ।

समारोह मे 20 प्रिंसिपल, प्रोफेसर, अध्यापको, का शील्ड व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया ।

उसके बाद 20 मेधावी छात्र छात्रों का शील्ड व प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया ।

 

इसके आलावा 100 छात्रों क्लास 7 तक को स्कूल बैग, कॉपी, पानी की बोतल, टिफिन, जूते व मोज़े, पेन व पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स, इत्यादि सामान प्रदान किया गया ।

इसके अतिरिक्त अतुल निरंजन ट्रस्ट अहमदाबाद आगरा द्वारा 2 बालिकाओं श्रृष्टी सोनी पुत्री राजेश रेखा सोनी व नैना वर्मा पुत्री जय व शिल्प वर्मा आगरा को 10 व 12 वी क्लास कि दोनो परीक्षा मे 90 % से अधिक अंक मार्क्स प्राप्त करने पर

“अतुल निरंजन स्वर्णकार शिक्षा रत्न पुरुष्कार” से सम्मानित किया गया ! जिसमे शील्ड, citation व 1100/- का नगद इनाम दिया गया । समाज को इन पर गर्व हैं ।

 

“स्वर्णकार शिक्षा समिति आगरा” का गठन व् स्थापना 3 वर्ष पहले 2023 मे आगरा मंडल के स्वर्णकार समाज के जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की एडमिशन मे मदद, फीस मदद, कॉपी किताब देने मे मदद, करके उनको शिक्षित करने के लिए किया गया था जिससे समाज का कोई बच्चा पैसो के करण अनपढ़ ना रहे । कमिटी के मुख्य संस्थापक रिटायर्ड अधिकारी श्री सी एल वर्मा, विमल गंगा ट्रस्ट, श्री कैलाश बाबू वर्मा, अतुल निरंजन सेवा ट्रस्ट, श्री विनोद जोहरी , गुरुकुल किड्स स्कूल, इंजीनियर हेमंत कुमार सोनी, व श्री शिवाजी वर्मा जी है ।

वर्ष 2023 मे कमिटी द्वारा अपने प्रथम प्रोग्राम मे 125 बच्चों को स्कूल बैग सामग्री व 70 बच्चों को स्कूल फीस स्कूल मे जमा की गई व उनकी आर्थिक मदद की गई ।

2024 मे भी लगभग 60 बच्चों को स्कूल बैग, सामग्री, व विमल गंगा ट्रस्ट द्वारा 2 लाख फीस के रूप मे लड़कियों को प्रदान किया गया । व अतुल निरंजन ट्रस्ट द्वारा भी 50 हजार फीस के रूप मे वितरित किया गया । इसके आलावा अन्य समाज सेवियों द्वारा फीस देने मे मदद की गई ।

हमारा उद्देश्य पढ़ेगा स्वर्णकार बढ़ेगा स्वर्णकार अब कोई अनपढ़ नहीं रहेगा स्वर्णकार

स्वर्णकार समाज के धनवान लोगो से अपील हैं की जायदा से जायदा बच्चों को फीस व सामग्री मे सहयोग देकर , जरूरतमंद बच्चों की अपने हाथो से मदद करें व पुण्य कमाए ।

इस विचार व काम को आने वाले समय मे अन्य जगह पर भी शुरु किया जाएगा ।