एकादशी व्रत के तप को उद्यापन से किया 31 जोड़ों ने पूर्ण
− सियाराम सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का समापन
− 31 जोड़ों ने पूरा किया व्रत का संकल्प, लड्डू गोपाल पूजा, हवन, गौ दान संग कर अर्जित किया पुण्य

आगरा। एकादशी का व्रत एक तप है तो उद्यापन उसकी पूर्णता है। व्रत, पूजन, जागरण, हवन, दान, ब्राह्मण भाेजन एवं पारण करते हुए विभिन्न स्थानों से आए 31 दंपतियों ने एकादशी व्रत का संकल्प उद्यापन के साथ पूर्ण किया। सियाराम सेवा समिति द्वारा सेवला स्थित अग्रधाम सेवा सदन में आयोजित प्रथम एकादशी व्रत उद्यापन समारोह बुधवार को लड्डू गोपाल पूजन, हवन, गौदान एवं पारण के साथ संपन्न हुआ। वृंदावन से आए आचार्य बृज बिहारी और ओम प्रकाश शास्त्री के मार्गदर्शन में उद्यापन की सभी विधियां संपन्न हुयीं।
संरक्षक भगवान दास बंसल और विष्णु दयाल बंसल ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से युवा वर्ग में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने कहा कि समिति निरंतन ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों का निर्वाहन करती रहेगी। आयोजन में सभी व्रतियों को राम दरबार भेंट किया गया।
इस अवसर पर आनंद, पीयूष, राहुल, विवेक, चंद्रमोहन, प्रिंस, राधामोहन, शाेभित, तरुण, बृजमोहन, राजीव, संजय, दीपक, मनोज, रोहित, सुदेश, मोहित, रवि, सौरभ, नितित, राजगिरी, विनय, हरीश, संजय, बृजेश, राकेश, राजेश, संदीप, दिलीप, अंकित,राजेश, विशम्भर आदि उपस्थि
त रहे।


