पोलैंड स्कूल ऑफ क्लासिकल होम्योपैथी में भारतीय चिकित्सा प्रतिभा की गूंज

Spread the love

प्रोफेसर डॉ. प्रदीप गुप्ता ने पोलैंड में होम्योपैथी सेमिनार में किया नेतृत्वकारी योगदान

पोलैंड स्कूल ऑफ क्लासिकल होम्योपैथी में भारतीय चिकित्सा प्रतिभा की गूंज

आगरा। पोलैंड स्कूल ऑफ क्लासिकल होम्योपैथी में हाल ही में आयोजित सेमिनार में नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता ने भाग लिया और कैंसर रोग के इलाज में अपने ज्ञान, अनुभव व समर्पण से सभी उपस्थित चिकित्सकों और छात्रों को गहराई से प्रभावित किया।

प्रोफेसर डॉ. गुप्ता द्वारा प्रस्तुत जटिल और चुनौतीपूर्ण कैंसर चिकित्सा मामलों के समाधान ने न केवल एलोपैथी के सीमित विकल्पों को चुनौती दी, बल्कि होम्योपैथी चिकित्सा की क्षमता और वैज्ञानिकता को भी सुदृढ़ रूप से स्थापित किया। उनके केस स्टडीज़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि गंभीर और असाध्य माने जाने वाले कैंसर जैसे रोगों में होम्योपैथी किस प्रकार प्रभावी उपचार प्रदान कर सकती है।

प्रोफेसर डॉ प्रदीप गुप्ता ने पोलैंड के होमियोपैथी डॉक्टर और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहाँ उन पीड़ितों के लिए हूँ जो पोलैंड में चिकित्सा की आशा देख रहे हैं। मेरा उद्देश्य आपको वह ज्ञान देना है जिससे आप उनकी पीड़ा को कम कर सकें। मैं स्वयं इलाज नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं।”

उनका यह विनम्र लेकिन प्रेरक वक्तव्य सभी के मन में गूंजता रहा। उन्होंने न केवल कठिन प्रश्नों का आत्मविश्वासपूर्वक उत्तर दिया, बल्कि हर प्रतिभागी को चिकित्सकीय दृष्टिकोण में नया दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।

पोलैंड स्कूल ऑफ क्लासिकल होम्योपैथी की प्रधानाचार्य डॉ. अर्काडियस स्टैनकीविक्ज़ ने डॉ. गुप्ता के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रोफेसर डॉ प्रदीप गुप्ता की विशेषज्ञता और सेवा भावना हमारे लिए प्रेरणा है।