सेवा और समर्पण का उत्सव: आगरा व्यापार मंडल ने किया रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन

Spread the love

सेवा और समर्पण का उत्सव: आगरा व्यापार मंडल ने किया रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन

– रक्तदान महायज्ञ की शुरुआत, पोस्टर विमोचन के साथ तैयारियाँ हुईं तेज

– रक्तदान है जीवनदान, आगरा में तृतीय विशाल शिविर की घोषणा

– मानवता के नाम समर्पित होगा 31 अगस्त का दिन,

रक्तदान का बनाएँगे रिकार्ड

आगरा। आगरा व्यापार मंडल द्वारा 31 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित किए जाने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में सोमवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में भव्य समारोह के तहत रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।

समारोह का शुभारंभ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन, ट्रॉमा एंड कैंसर हॉस्पिटल टूंडला के अध्यक्ष पीके जिंदल, प्रबंधक हनुमान प्रसाद गर्ग तथा आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, महामंत्री अशोक मंगवानी, कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, संगठन मंत्री राकेश बंसल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज, दरेसी नं. 1 पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष आयोजित शिविर में 1036 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था और इस बार उससे अधिक रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। आगरा के व्यापारिक वर्ग द्वारा इस पुनीत कार्य में हर वर्ष सक्रिय भागीदारी निभाई जाती है। लोगों को जोड़ने के लिए अभी से पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

शिविर की सुचारू रूप से योजना और आयोजन के लिए व्यापार मंडल के पांच पदाधिकारियों को संयोजक नियुक्त किया गया है। इनमें उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और संदीप गुप्ता, मंत्री राजीव गुप्ता, बृजमोहन रैपुरिया और योगेश रखवानी के नाम शामिल हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा,

रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा की भावना और मजबूत होती है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने कहा, स्वेच्छा से किया गया रक्तदान हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ है। आगरा व्यापार मंडल जिस प्रकार समाज को जोड़कर नियमित रूप से इस अभियान को सफल बना रहा है, वह प्रशंसनीय है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस प्रयास को पूरा सहयोग दिया जाएगा। डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने रक्तदान शिविर के लिए सबसे पहला रजिस्ट्रेशन अपना कराया।

समारोह में ट्रॉमा एंड कैंसर हॉस्पिटल टूंडला द्वारा रियायती दरों पर किए जा रहे कैंसर इलाज की सराहना करते हुए निदेशक सुनील टंडन, अध्यक्ष पीके जिंदल एवं प्रबंधक हनुमान प्रसाद गर्ग का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष पीके जिंदल ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का उपचार अक्सर परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ डालता है, इसलिए अस्पताल में विशेषज्ञों की निगरानी में अत्यंत कम दरों पर समस्त जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रक्तदान शिविर में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले लोकहितम ब्लड बैंक के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,अखिलेश अग्रवाल का आभार किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता और संदीप गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में दुष्यन्त गर्ग, हेमंत भोजवानी, जय पुरसनानी, राजीव अग्रवाल, जय प्रकाश, शैलेन्द्र गुप्ता, सुरेश बारिजा, अमित अग्रवाल, अनुराग अरोड़ा, राजेंद्र सचदेवा, महावीर मंगल नरेश अरोड़ा, नरेश धीरमलानी, साहूकार सिंह, अंशुल अग्रवाल, कन्हैयालाल, शैलेश जैन, रितेश राठौड़, राजेश सिंघल, अशोक लालवानी, गुलशन माकन, धरम चंद, वासु लालवानी, विष्णु अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।