बरेली: कैंट क्षेत्र के मोहनपुर पंचायतघर के सामने मिला युवक का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब मोहनपुर पंचायतघर के सामने एक युवक का शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अशोक नगर, थाना बारादरी निवासी 25 वर्षीय संकित चौहान के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
शव मिलने के बाद मचा हड़कंप
कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर मृतक के पास एक मोबाइल फोन पड़ा था, जिस पर लगातार कॉल आ रही थी।
कॉल रिसीव कर भाई ने की पहचान
पुलिस ने कॉल रिसीव किया, तो दूसरी ओर से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को अंकित चौहान बताया और मृतक की पहचान अपने छोटे भाई संकित चौहान के रूप में की। इस सूचना के बाद परिवार को बुलाया गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, जिससे हत्या की आशंका को बल मिल रहा है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संकित के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी निकलवाई जा रही है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के भाई अंकित चौहान ने बताया कि संकित गुरुवार शाम घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह उसकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।


