तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ जोरों पर, अब तक 291 पंजीकरण, एक्मा को सौंपी गई अहम ज़िम्मेदारियाँ

आगरा। आगरा व्यापार मंडल द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित होने जा रहे तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही हैं। मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में शिविर की योजना और व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही हैं।
इस क्रम में आगरा क्लोथ मर्केंटाइल एसोसिएशन (एक्मा) को शिविर के पोस्टर एवं पंजीकरण हेतु प्रपत्र सौंपे गए। सुभाष बाजार स्थित एक्मा के कार्यालय पर टीएन अग्रवाल ने कहा कि एक्मा, आगरा व्यापार मंडल की एक प्रमुख और सक्रिय सदस्य संस्था है, जो हर आयोजन में अपनी प्रयोजनिय भूमिका निभाती रही है। पिछले दो रक्तदान शिविरों में भी संस्था की भूमिका अग्रणी रही है। इस बार भी एक्मा से अपेक्षा है कि वह अधिक से अधिक रक्तदान कर व कराकर संस्था को गौरवांवित करेगी।”
एक्मा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह स्पष्ट किया गया कि संस्था इस आयोजन में पूरे समर्पण से सहयोग करेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ताराचंद गोयल, उपाध्यक्ष बृजकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष माधव प्रसाद अग्रवाल, मंत्री विष्णु जैन, राजीव कुमार गुप्ता, संयोजक रक्तदान शिविर (एक्मा) भूपेंद्र अग्रवाल, गौरव जिंदल, अमन बंसल, प्रतीक जैन आदि उपस्थित रहे।
291 पंजीकरण हो चुके पूर्ण
रक्तदान शिविर की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली प्रारंभ कर दी गई है, जिसकी निगरानी संस्था के युवा सदस्य श्रेय अग्रवाल संभाल रहे हैं। अब तक 170 पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से तथा 121 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से संपन्न हो चुके हैं। कुल 291 लोग अब तक रजिस्टर हो चुके हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है।
शिविर की रूपरेखा
रक्तदान शिविर रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज, दरेसी नं. 1, आगरा में आयोजित किया जाएगा, जो प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक संचालित रहेगा। एक बार में 25 रक्तदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है, जिससे सुव्यवस्थित, सुरक्षित और कुशल आयोजन सुनिश्चित हो सके।
टीएन अग्रवाल ने आगरा व्यापार मंडल से जुड़ी लगभग 90 संस्थाओं से अपील की है कि वे पूर्व की भांति इस बार भी इस महायज्ञ में भरपूर सहयोग कर, समाज सेवा की इस पावन परंपरा को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करें।


