निर्जला एकादशी और पप्पू बाबा की स्मृति में दूध मीठे शरबत का वितरण।

Spread the love

निर्जला एकादशी और पप्पू बाबा की स्मृति में दूध मीठे शरबत का वितरण।


आगरा।निर्जला एकादशी और पप्पू बाबा की स्मृति में मीठे दूध और जल का वितरण भैरो मंदिर बाग मुजफ्फर खां पर किया गया।
भक्त लवली ने बताया निर्जला एकादशी पर शीतल जल का वितरण एक पुण्यदायी कार्य माना जाता है, जो भगवान विष्णु की आराधना और परोपकार की भावना को दर्शाता है। इस दिन लोग मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर शीतल जल का वितरण करते हैं, जिससे आम जनता को गर्मी से राहत मिल सके।
वहीं आयोजक गरिमा सिंह ने
निर्जला एकादशी पर जल वितरण का महत्व बहुत पुण्य होता है जल वितरण करने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है और यह परोपकार की भावना को बढ़ावा देता है।
निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा और जल वितरण करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अलका बघेल,आशीष लवानिया,प्रियंका सिंह, केशव आदि लोग मौजूद रहे