सदर बाज़ार में पेप्परफ्री के नए फर्नीचर स्टूडियो का हुआ उद्घाटन

Spread the love

सदर बाज़ार में पेप्परफ्री के नए फर्नीचर स्टूडियो का हुआ उद्घाटन।

आगरा । फर्नीचर और होम डेकोर की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ते हुए सदर बाज़ार में पेप्परफ्री स्टूडियो की शुरुआत हुई। उद्द्घाटन उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने दीप प्रवज्जलित कर किया। राकेश गर्ग ने कहा कि पेप्परफ्री स्टूडियो पर किफायती कीमत पर आलीशान फर्नीचर मिल रहा है। स्टूडियो के माध्यम से अब आगरावासियों को अपने घरों को सुंदर, आधुनिक और आरामदायक बनाने के लिए एक ही छत के नीचे बेहतरीन विकल्प मिल सकेंगे।

निदेशक यश अग्रवाल ने बताया कि शहरवासियों को प्रतिष्ठित फर्नीचर ब्रांड्स के साथ एक शानदार खरीदारी का अनुभव प्रदान कर रहे है। यह स्टूडियो सिर्फ एक शोरूम नहीं है, बल्कि आगरा के लिए एक डिज़ाइन डेस्टिनेशन है। हमारा उद्देश्य है कि फर्नीचर खरीदना अब एक अनुभव बन जाए।

स्टूडियो में लिविंग, बेडरूम, मॉड्यूलर किचन, मैट्रेस, लाइटिंग और डेकोर की विस्तृत रेंज मौजूद है। ग्राहक डिज़ाइन विशेषज्ञों से परामर्श भी ले सकते हैं। उद्घाटन समारोह में परिवारजन, गणमान्य अतिथि, व्यापारी वर्ग एवं शहर के सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक लक्ष्मण दास अग्रवाल, निदेशक आलोक अग्रवाल, सुशिल सरित, राजेश खुराना, शिशिर भगत आदि मौजूद रहे।