परमार्थ, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के ध्येय के साथ आगे बढ़ेगा माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब
एमवीआई की द्वितीय कैबिनेट सभा एवं सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न
सेवा कार्य को किया गया सम्मानित 325 से अधिक विभिन्न क्लबो के सदस्यों ने लिया भाग

आगरा। परमार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के अपना महत्वपूर्ण लक्ष्य बनाते हुए माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब (एमवीआई क्लब) की द्वितीय कैबिनेट सभा एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित ग्रैंड मरक्यूरी होटल में आयोजित कार्यक्रम प्रथम महिला गवर्नर रीता मनीष अलंकार की अध्यक्षता में हुआ। प्रथम वाइस गवर्नर अशोक गुप्ता और द्वितीय वाइस गवर्नर पीएन गुप्ता का मार्गदर्शन रहा। सभा में आगरा के विभिन्न क्लबों से 325 से अधिक सदस्य सम्मिलित हुए।
पारंपरिक बैंड-बाजे, माल्यार्पण और मंगल वंदना द्वारा सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
दीप प्रज्वलन वीएन गुप्ता, रीता मनीष अलंकार, एमएन गुप्ता, दिवाकर नाथ गुप्ता, एसएन गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, एसके गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, दिलीप गुप्ता, हरिओम गुप्ता, मनीष अलंकार, उमाशंकर बालाजी, शंकर गुप्ता, अशोक गुप्ता, पीएन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता (गवर्नर रिप्रेजेंटेटिव), राजीव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गौरव श्यामा, निशा आशीष गुप्ता, ममता संदीप वासलस और बबिता शंकर गुप्ता ने किया।
गवर्नर रीता मनीष अलंकार ने अपने संबोधन में संस्था की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा एवं परमार्थ का संजीव उदाहरण है सेवा की इसी परिपाटी पर सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना है।
तीन माह में क्लबों द्वारा किए गए सेवाकार्यों की समीक्षा की गई और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
अवार्ड चेयरपर्सन रामकुमार बंटी, रचना गुप्ता और मंजू गुप्ता ने सेवा में अग्रणी क्लबों की घोषणा की। गौसेवा में विशेष योगदान देने वाले क्लब को ₹11,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान पूर्व गवर्नर स्व. डॉ. एलएन गुप्ता और स्व. शिवशंकर पारोलिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इंटरमीडिएट में 99.4% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि गुप्ता को सम्मानित किया गया। गणगौर, एमवीआई गॉट टैलेंट और योगा टास्क प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। समाजहित में कार्य करने वाले सदस्यों और क्लबों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता (इंटरनेशनल ट्रेनर) और निशा आशीष गुप्ता (संस्थागत सचिव) ने किया।


