पारस पर्ल्स के बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, निवासियों को सुविधा नहीं खुद कर रहा मोटी कमाई

Spread the love

 

पारस पर्ल्स के बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, निवासियों को सुविधा नहीं खुद कर रहा मोटी कमाई

 

पारस पर्ल्स एक्सटेंशन से प्रतिमाह 4-5 लाख की कमाई कर रहा बिल्डर, इसीलिए नहीं बनाई सोसायटी, 8 वर्ष से समस्याएं झेल रहे निवासी, टोरंट के कनेक्शन तक नहीं

आगरा। पारस पर्ल्स एक्सटेंशन के निवासी लगभग 8 साल तक परेशानियां झेलने के बाद अब प्रदर्शन करने और बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। मैंटेनेंस के नाम पर बिल्डर ही प्रतिमाह प्रति फ्लैट से 3-4 हजार रुपए वसूल रहा है। जबकि फ्लैट की रजिस्ट्री के समय 40 हजार रुपए प्रति फ्लैट से वन टाइम मैंटेनेंस चार्ज के रूप में भी वसूल लिया गया था। बिजली, गंदगी सुरक्षा जैसी तमाम परेशानियों से तंग आकर आज पारस पर्ल्स एक्सटेंशन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। समस्याओं के साथ बिल्डर से मुकाबले के लिए आपस मिलकर खुद की सोसायटी की कार्यकारिणी का चुनाव कर लिया।

अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि यहां 150 फ्लैट हैं। बिल्डर फ्लैट मालिकों को निजी रूप से टोरंट के कनेक्शन नहीं लेने देता। खुद ने कनेक्शन ले रखा है, उसी प्राइवेट मीटर से अधिक कीमत में सभी को बिजली सप्लाई की जाती है। जनरेटर के नाम पर 35 हजार रुपए प्रति फ्लैट से वसूले गए थे। लेकिन बिल्डिंग में एक भी जनरेटर नहीं है। महासचिव अशीष जैन व उपाध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि फ्लैट बेचते समय बिल्डिंग में सात लिफ्ट बताई गईं थी। लेकिन लगाई गईं सिर्फ तीन। न ही फायर ब्रिगेड की एनओसी है और न ही एडीए से सीसीओसी का सर्टिफिकेट लिया गया है। सचिव प्रवीन उपाध्याय व मोहित गोयल ने कहा कि प्रति माह 3-4 हजार मैनेंटेंस का देने पर भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। जो हैं वह खराब है। जब से बिल्डिंग बनी है, तब से पेंट नहीं किया गया है। जगह-जगह दीवारों में दरारे आ रही हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोसायटी के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है। बिजली के मनमाने रेट वसूले जा रहा है। पूरी सोसाइटी के निवासी इस बिल्डर से बहुत ही परेशान हो चुके है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. आशोक गर्ग, दीपक ठाकुर, अंकित गर्ग, प्रवीन उपाध्याय जितेन्द्र गर्ग, दुर्गेश ग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, ब्रिजेन्द्र सिंह, आशुतोष गोयल, अभिषेक गोयल, प्रेमचंद लालवानी, हरीश करारिया,राजेश गोयल, संदीप जैन, प्रवीन फौजदार, राजेश गोयल,संजय गर्ग,पुनीत आनन्द, भावेश जैन, सुमित्रा वर्मा, रैमी सलूजा, नेहा जैन, सारिका जैन, सोनिया फौजदार, निकिता गर्ग, श्वेता बैनारा, दिव्या तुलसानी आदि मौजूद थीं

 

 

प्रदर्शन की खबर सुन बिल्डर पहुंचा घटना स्थल पर, 3-4 महीने में सभी कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया

 

आगरा। पारस पर्ल्स एक्सटेंशन निवासियों द्वारा प्रदर्शन की खबर सुन घटना स्थल पर बिल्डर मुकेश जैन भी पहुंच गये। लोगों से बातचीत की और समस्याओं को सुना। कुछ समस्याओं को इसी माह व अन्य सभी समस्याओं को 3-4 माह में निपटाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि इससे पहले भी कई बार मुकेश जैन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। काम कोई नहीं करवाया गया। चार माह में हमारी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मी बहुत कम हैं। बिल्डिंग में लगेज लिफ्ट नहीं है। किसी की मृत्यु होने पर 7-8 मंजिल से सीढ़ियों से अर्थी को नीचे लाया जाता है। इतनी गम्भीर समस्याओं के बाद सुनवाई नहीं होती। हम लगातार विरोध कर रहे हैं, जगह-जगह होर्डिंग लगाए, तब कहीं आज जाकर बिल्डर साहब आश्वासन देने पहुंचे।