
आगरा। डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने 40 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए।
कार्यक्रम अध्यक्ष ने दीं शुभकामनाएं
डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह जी ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि टैबलेट से छात्र छात्राएं सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में तकनीकी रूप से दक्ष हो सकेंगे। उन्होंने लाभार्थी छात्र छात्राओं से टैबलेट का उपयोग अपनी शैक्षणिक उन्नति व कैरियर के लिए उपयोग करने की अपील भी की।
मुख्य अतिथि का भाषण
मुख्य अतिथि डॉ मंजू भदौरिया ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखकर यह योजना चलाई गई है। वर्तमान सरकार का उद्देश्य डिजिटल योजना के माध्यम से युवाओं को वैश्विक स्तर पर चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाना है। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए, डॉ मंजू भदौरिया ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने और शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, मुख्य अतिथि डॉ मंजू भदौरिया ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद संस्थान के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के हाथों टैबलेट प्राप्त कर समस्त छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इनकी रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के प्रशासनिक निदेशक डॉ. अनूप कुमार गोयल, अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री, डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी जैन, डीन सीएस डॉ आमेंद्र सिंह, डीन मार्केटिंग संदीप सक्सेना, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन डीन मीडिया रिलेशन डॉ प्रवल प्रताप सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री ने किया।


