लॉयंस क्लब आकाश ने किया गौसेवा का पुण्य कार्य, 37 कुंतल हरे चारे की व्यवस्था

आगरा। लॉयंस क्लब आकाश द्वारा मासिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंड्री नगर स्थित राधा कृष्ण गौशाला में गौसेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौशाला के गोवंश के लिए 37 कुंतल हरे चारे की व्यवस्था की गई, जिससे गौमाताओं के भरण-पोषण में सहयोग मिला।
क्लब अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने बताया कि लॉयंस क्लब आकाश ने राधा कृष्ण गौशाला को गोद लिया है और पूरे वर्ष भर वहां नियमित रूप से सेवा कार्य किया जाता है। यह सेवा भावना क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता और गौसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
कार्यक्रम में ज्वाइंट चेयरपर्सन संजीव गुप्ता, एमजेएफ मनोज गुप्ता, पवन पेंगोरिया, नितिन अग्रवाल, सुनीता पेंगोरिया, रीजन चेयरपर्सन संजय गुप्ता, अनमोल गुप्ता, तुषार वार्ष्णेय, वीके अग्रवाल, रमेश चंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


