डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों ने सीखी लोकतांत्रिक प्रक्रिया

Spread the love

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों ने सीखी लोकतांत्रिक प्रक्रिया

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को लोकतंत्र की मूल भावना और चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण के स्वामी विवेकानंद सभागार में छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वास्तविक चुनाव की प्रक्रिया को न केवल देखा बल्कि उसमें सक्रिय रूप से भाग भी लिया।

 

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत बैलेट पेपर की जानकारी से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया कि बैलेट पेपर क्या होता है और उस पर मोहर लगाकर मत कैसे दिया जाता है? सभी विद्यार्थियों ने मतदान केंद्र स्वामी विवेकानंद सभागार जाकर अपनी पसंद के प्रत्याशियों को वोट डाला। मतदान की यह प्रक्रिया पूर्णतः गोपनीय और सुव्यवस्थित रही।

 

चुनाव में मुख्य छात्र, मुख्य छात्रा, सांस्कृतिक कप्तान, डिप्टी सांस्कृतिक कप्तान, खेल कप्तान, डिप्टी खेल कप्तान, भाषा कप्तान सहित चारों सदनों के कप्तान एवं डिप्टी कप्तान पदों के लिए मतदान हुआ।

 

इस चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए विद्यालय की एक चुनाव टीम गठित की गई। जिसमें मतदान अभिकर्ता विवेक को, मतदान अधिकारीगण अक्षत कुमार, रश्मि एवं सौम्या मिश्रा को, पर्यवेक्षक अधिकारी योगी चाहर को, पीठासीन अधिकारी डॉ. मुकेश रॉय को, सैक्टर अधिकारी चंद्रशेखर डैंग को और जोनल अधिकारी विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह को मनाया गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं बल्कि एक संस्कार है, जिसे हमें बचपन से ही अपने बच्चों में विकसित करना चाहिए। इस प्रकार के अभ्यास उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता में भी अग्रणी बनें।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि

यह चुनाव बच्चों के लिए केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि एक जीवंत अनुभव है। इससे न केवल उनके नेतृत्व कौशल का विकास होता है बल्कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों, निष्पक्षता, कर्तव्य और निर्णय लेने की क्षमता को भी आत्मसात करते हैं। हम ऐसे अवसरों से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं, जो उनकी समग्र शिक्षा को सुदृढ़ बनाता है।

 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी मतदान किया और मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया।