मोरपंखी माला और भव्य मुकुट में सजे खाटू नरेश
सावन में दिव्य श्रृंगार और रुद्राभिषेक से भक्तिमय हुआ श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर

आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में सावन मास के पावन अवसर पर भक्ति, विशेष श्रृंगार और सेवा की अनूठी छटा देखने को मिल रही है। गुरुवार को श्री श्याम बाबा ने पहली बार मोरपंखी की भव्य माला और मोर मुकुट धारण किया। विशेष मोरपंख श्रृंगार में श्याम बाबा के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो उठे। मोरपंखों से सजे इस अनुपम श्रृंगार ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और मंदिर परिसर “खाटू नरेश की जय” के जयघोष से गूंज उठा।
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरे सावन मास में श्रृंगार सेवा अजय गर्ग (आवागढ़ वालों) और यश अग्रवाल के सौजन्य से की जा रही है। मोरपंखों से सज्जित पगड़ी, मुकुट, रेशमी परिधान और आकर्षक आभूषणों से सजे श्याम बाबा के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए अलौकिक अनुभव बन गए हैं।
संजय अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित शिवालय में प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए प्रतिदिन तीन से अधिक दंपति इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हो रहे हैं। सावन की शुरुआत में 108 रुद्राभिषेक का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन भक्तों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए यह संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है।
हर दिन संध्या आरती के उपरांत आयोजित भजन संध्या में भक्तगण भक्ति रस में लीन होकर श्री श्याम नाम का संकीर्तन करते हैं। मधुर भजनों की स्वर लहरियां, मंदिर परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता से भर देती हैं।


