डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में रक्षाबंधन के पावन पर्व को बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, रंगोलियों और सजावटी झूमरों से सजाया गया, जिससे वातावरण में उल्लास और भाई–बहन के स्नेह की मधुर सुगंध फैल गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंग-बिरंगे धागों से आकर्षक राखियाँ तैयार कीं, भाई–बहन के लिए स्नेह से भरे ग्रीटिंग कार्ड बनाए और पूजा की थालियों को मनमोहक रंगोलियों से सजाया। विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों को राखी बाँधकर रक्षा-सूत्र का संकल्प लिया, वहीं छात्रों ने भी छात्राओं को उपहार देकर सम्मान और प्रेम प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने अपने प्रेरणादायी विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं है वह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का जीता-जागता प्रमाण है। यह बंधन हमें याद दिलाता है कि रिश्ते केवल खून के नहीं होते बल्कि विश्वास, आदर और त्याग से भी बनते हैं। भाई–बहन का रिश्ता तो इसकी सबसे सुंदर मिसाल है। यह पर्व हमें सिखाता है कि समाज का हर सदस्य एक-दूसरे की रक्षा और सहायता के लिए तत्पर रहे। बच्चों को चाहिए कि वे इस दिन केवल उपहार या रस्म तक सीमित न रहें बल्कि इस अवसर पर संकल्प लें कि वे अपने परिवार, मित्रों और देश की गरिमा की रक्षा करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने कहा कि आज के बदलते समय में रक्षाबंधन का संदेश भाई–बहन के रिश्ते तक सीमित न रहकर समाज में आपसी प्रेम, सुरक्षा और एकता को बढ़ावा देना चाहिए। हमें इस बंधन की भावना को जीवन के हर रिश्ते में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रशेखर डैंग, योगी चाहर, डॉ नितिन जैन, दीपा शर्मा, पूजा सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।


