डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे देशभक्ति के स्वर

Spread the love

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे देशभक्ति के स्वर

*डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था और चारों ओर देशभक्ति के गीतों की मधुर ध्वनि वातावरण को भावविभोर कर रही थी।*

 

*कार्यक्रम का शुभारंभ एन.सी.सी. कैडेट्स तथा सभी सदनों के विद्यार्थियों द्वारा सटीक तालमेल और अनुशासन के साथ मार्च पास्ट से हुआ, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके उपरांत डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, सभी की आंखों में गर्व और देशप्रेम की चमक स्पष्ट दिखाई दी। इसके बाद, अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।*

 

*अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह ने कहा कि आज जब हम 15 अगस्त का यह पावन पर्व मना रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें शिक्षा, स्वच्छता, सैन्य क्षेत्र, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। अपने कर्म ऐसे करो कि दुनिया तुम पर गर्व करे।*

 

*सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, भाषण, कविताएं और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया और सभागार देशप्रेम की भावनाओं से सराबोर हो गया।*

 

*कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य राखी जैन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर (एकेडमिक्स) श्री विक्रांत शास्त्री, डायरेक्टर (प्रशासनिक)डॉ. अनूप गोयल सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।*

 

*कार्यक्रम का संचालन गरिमामय ढंग से किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ जिसमें सभी ने पूरे जोश और गर्व के साथ अपनी सहभागिता निभाई। मंच का संचालन छात्रा प्रियांशी सिंह और शांभवी शर्मा ने किया।*