आर्यावर्त इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

आगरा। फतेहाबाद , आर्यावर्त इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया, जिसमें जन्माष्टमी पर्व की आस्था और भक्ति का भी सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमित अग्रवाल (शैंकी भाई), फ़तेहाबाद-आगरा के प्रतिष्ठित व्यवसायी, श्री दिव्यांशु गुप्ता और श्री रामू पंडित जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल छा गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायक भाषण, और स्वतंत्रता दिवस पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नम्रता मैम द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने सभी के हृदय को भावविभोर कर दिया।
जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण के रूप में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में धार्मिक एवं सांस्कृतिक रंग भर दिए, जिससे वातावरण आनंद और उत्साह से भर गया।
इस अवसर पर संस्थापिका श्रीमती सविता गोयल , श्रीमती आकांक्षा गोयल एवं श्री मोहित गोयल तथा प्रधानाचार्य श्री एम.एल. सोलंकी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय के समर्पित स्टाफ — नम्रता शर्मा , प्रिया, नीरश, माधुरी, शिवा, निशा, कैल्वी, आकाश, रेनू, पवन, वर्षा और जितेंद्र — ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हुए सभी से अपील की कि हम अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करें और समाज में भाईचारे को और मजबूत बनाएं।


