नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…” की गूंज में हुआ श्री महालक्ष्मी मंदिर का फूल बंगला दर्शन

Spread the love

“नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…” की गूंज में हुआ श्री महालक्ष्मी मंदिर का फूल बंगला दर्शन

आगरा। जन्माष्टमी की रात्रि बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर अद्वितीय दर्शन किए। भजन संध्या की गूंज
“राधा नाम जपो मन रे, हरि नाम जपो…” ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
इस अवसर पर श्री देवी जी ट्रस्ट द्वारा भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग एवं पोशाक श्रृंगार दर्शन का आयोजन किया गया। गुलाब, गेंदा, कमल और विदेशी पुष्पों से सजा फूल बंगला श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। दर्शन करने वाले भक्तों को ऐसा प्रतीत हुआ मानो वे वृंदावन धाम की पावन भूमि पर हों।
मंदिर ट्रस्टी राममोहन कपूर, सतीश कपूर और अपिल कपूर ने लड्डू गोपाल एवं श्री महालक्ष्मी जी की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भजन संध्या में भक्त झूमते और नृत्य करते नजर आए।
मंदिर में रविवार को कन्या पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।