पुष्टिमार्गीय श्री प्रेमनिधि जी मंदिर में गूंजी कान्हा की छठी की बधाई

आगरा। आजु छठी मैया घर आवीं, लालो की लाज राखन धावीं…. पद गान गाते हुए नाई की मंडी स्थित श्री प्रेमनिधि जी मंदिर में गुरुवार को ठाकुर श्याम बिहारी जी का छठी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के छठवें दिन आयोजित इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण “छठी मैया की बधाई” के गीतों से गूंज उठा।
श्रद्धालु महिलाओं ने मैया यशोदा के भाव से मंदिर की दीवारों पर छठी मैया का चित्र अंकित कर पूजन-अर्चन किया। मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी और सुनीत गोस्वामी ने बताया कि पुष्टिमार्ग में छठी पूजन, जिसे षष्ठी पूजन भी कहा जाता है, भगवान कृष्ण के बाल रूप की छठी के रूप में मनाया जाता है। इसमें नंद बाबा और यशोदा माता अपने लाला की रक्षा हेतु कुलदेवी की पूजा करते हैं।
उन्होंने बताया कि यह पूजन भगवान कृष्ण के प्रति वात्सल्य और सुरक्षा का प्रतीक है तथा पुष्टिमार्ग में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण उत्सव माना गया है। इस अवसर पर भक्तगणों ने पुष्टिमार्गीय पद गाते हुए नृत्य कर उत्सव का उल्लास मनाया। मंदिर का वातावरण भक्ति, आनंद और वात्सल्य रस से सराबोर रहा।


