आगरा व्यापार मंडल के विशाल रक्तदान शिविर से पूर्व व्यापारियों ने किया भूमि शुद्धिकरण हवन सम्पन्न

Spread the love

 

आगरा व्यापार मंडल के विशाल रक्तदान शिविर से पूर्व व्यापारियों ने किया भूमि शुद्धिकरण हवन सम्पन्न, 31 अगस्त को होगा ऐतिहासिक आयोजन

आगरा। आगरा व्यापार मंडल द्वारा 31 अगस्त को आयोजित होने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर से पहले दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को भूमि शुद्धिकरण के लिए वैदिक हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

चित्रकूट आचार्य राकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हवन सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिविर की सफलता और मानव सेवा की भावना को और अधिक ऊर्जावान बनाने का आशीर्वाद लिया गया।

अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान सेवा का सर्वोच्च कार्य है। हवन ने इस महाअभियान को धार्मिक आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की है। हमारा संकल्प है कि इस वर्ष रक्तदान के जरिए हम जीवन बचाएँ और हेलमेट देकर रक्तदाताओं के निज जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। आयोजन के संयोजक संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, बृजमोहन रैपुरिया, योगेश रखवानी और राजीव गुप्ता हैं। आगरा व्यापार मंडल की 63 सक्रिय सदस्य संस्थाएं इस शिविर में भागीदारी कर रही हैं।

कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रविवार को सुबह 11 बजे अपना घर भरतपुर के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज और डॉ माधुरी भारद्वाज करेंगी। मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रमण रेती, वृंदावन से पांच संत, केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की उपस्थित रहेगी।

 

चाक-चौबंद व्यवस्थाएँ

सैकड़ों वॉलिंटियर्स पूरे दिन ड्यूटी पर रहेंगे।

रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और प्राथमिक उपचार की पूर्ण व्यवस्था।

पंजीकरण, रक्तदान और विश्राम के लिए अलग-अलग टीमें।

पेयजल, भोजन और आराम की सुविधाएँ उपलब्ध।

वाहनों की पार्किंग के लिए आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन छोटी लाइन पर पूरी व्यवस्था की गई है।

इस बार किसी भी रक्तदाता को लौटना न पड़े, इसके लिए व्यापक और व्यवस्थित इंतज़ाम किए गए हैं।

 

हवन में ये रहे उपस्थित

अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, ताराचंद गोयल, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, ब्रजमोहन रैपुरिया, राजीव गुप्ता, साहूकार सिंह चाहर, नंद किशोर गोयल, महावीर मंगल, योगेश रखवानी, राजेश सिंघल, संदीप गुप्ता, कन्हैया लाल राठौर, राकेश बंसल, दुष्यंत गर्ग, मनीष बंसल, देवेंद्र गर्ग, राजेंद्र सचदेवा, डीके वर्मा, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल , राकेश गुप्ता, बृजभूषण सिंघल, अशोक लालवानी आदि उपस्थित रहे।